निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आज 10 दिसंबर को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत किया गया। बैठक में उपायुक्त द्वारा अवैध कोयला खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाने, नियमानुसार धारित खनन पट्टों का उपयोग, क्रशर संचालन हेतु नियमों का पालन, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने, एनजीटी के रोक का अनुपालन, लीज धारक, सुरक्षा मानक का ध्यान रखते हुए क्रशर संचालन आदि की समीक्षा की गई। इसके अलावा विगत बैठक में दिए कई बिंदुओं पर अनुपालन की समीक्षा किया गया।


उपायुक्त ने कहा की किसी भी सूरत में खनन क्षेत्र से बाहर खनन नहीं होनी चाहिए, अन्यथा कड़ी करवाई करें। वहीं उन्होंने कहा कि मानक का पालन करके ही खनन पट्टा दें। उन्होंने कहा कि धारित पत्थर खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर खनन नहीं होने चाहिए इसका सतत निगरानी करते रहें, अनियमितता पाए जाने पर नियमसंगत कार्रवाई करें। इसके लिए उन्होंने पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करें। वहीं उन्होंने समीक्षा के दौरान चालू वित्तीय वर्ष में अवैध खनन, खनिज परिवहन, व्यापार की रोकथाम, बालू खनिज, पत्थर खनिज, स्टोन चिप्स आदि के मामलों में हुई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए आवश्यक निदेश दिया।
उपायुक्त ने इसके अलावा जिला अंतर्गत कैटेगरी 1 के 25 चिन्हित बालू घाटों (जो ग्राम पंचायत के द्वारा संचालित है) के संचालन के अद्यतन स्थिति के संबंध में संबंधित अंचल अधिकारी से प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी बालू का अवैध उठाव परिवहन या भंडारण नहीं हो इसके लिए अपेक्षित कार्रवाई करें। वहीं नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्व श्री पांडेश्वर क्षेत्र के द्वारा धारित बंद पड़े खदानों में कोयला के अवैध खनन के फलस्वरूप बने शेष बचे गड्ढों की भराई का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने जिले में अवैध खनन एवं खनिज परिवहन को लेकर सख्त कार्रवाई को लेकर निर्देश दिया।


बैठक के दौरान बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में 09.12.2024 तक अवैध खनिज परिवहन रोकथाम आदि के कुल 14 मामलों में से कोयला खनिज के 13 मामलों में 386.28 टन कोयला, 06 ट्रक, 01 ट्रैक्टर एवं 08 मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए संबंधित थाना में 14 प्राथमिकी दर्ज कराई गई एवं 04 कोयला खनिज भंडारण से संबंधित मामलों में 200 टन कोयला जब्त किया गया।
वहीं बालू खनिज के 26 मामलों में से 21 मामलों में 25 वाहनों से जुर्माना एवं 05 मामलों में 4 वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई तथा 02 बालू भंडारण से संबंधित मामले में 2120 टन बालू जब्त किया गया।
इसके अलावा पत्थर खनिज के 23 मामलों में 04 मामलों में 06 वाहनों से 3 लाख 10 हजार जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा स्टोन चिप्स के 13 मामलों में 13 वाहनों से 7 लाख 35 हजार एवं स्टोन डस्ट चिप्स के 06 मामले में 5 वाहनों से 1 लाख 52 हजार जुर्माना वसूल किया गया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब, वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, संबंधित प्रतिनिधि ईसीएल पांडेश्वर, एसपी माइंस चितरा प्रतिनिधि, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *