निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । महाविद्यालय जामताड़ा में सातवें वेतनमान व एसीपी-एमएसीपी भुगतान आदि मांगों को लेकर सोमवार को महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सदस्य ने महाविद्यालय के मुख्य गेट पर तला बंद कर दिया है। वही अनिश्चितकालीन हड़ताल का 14 वा दिन जारी है जिससे महाविद्यालय में विभिन्न तरह की समस्याएं का उत्पन्न हो रही है और कार्य बाधित है। बता दे की मुख्य गेट पर ताला बंद करते हुए संघ के सचिव तापस कुमार चौबे ने बताया कि विभाग की और से हमारी जायज मांगों को अनदेखी कर रहा है। इसीलिए हम सभी कर्मी आज मुख्य गेट पर ताला बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पूर्व में भी हम लोग धरने दे चुके हैं विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि आप सबों का मांगों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद भी हमारी मांगों को अब तक नहीं सुना गया है। इसी लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पे जाने का निर्णय लिया गया है। जहां सातवें वेतन और एसीपी एनसीपी का लाभ देने में विश्वविद्यालय को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए थी, उल्टा हम लोगों के एसीपी-एनसीपी को काटकर हम लोगों के साथ ऐसा व्यवहार किया कि हमलोग इस विश्वविद्यालय के कर्मचारी नहीं है। वही हम लोग बाध्य होकर 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन तालाबंदी कार्यक्रम किया गया है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक सातवें वेतन के साथ एसीपी-एनसीपी का भुगतान नहीं हो जाता। इसी लिए महाविद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी किए हैं और अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर संघ के अध्यक्ष अंजुम मुर्मू,सचिव तपस कुमार चौबे,महाविद्यालय के प्रधान सहायक समीर कुमार झा, सदस्य भोला दास, संतोष राम, मीरा कुमारी, मधुसूदन साधु, रंजीत चालक सहित संघ के सदस्य उपस्थित थे।