झरिया । विश्व हिंदू परिषद धनबाद जिला महानगर का जिला बैठक आज दिनांक 8 दिसंबर 2024 को झरिया प्रखंड कार्यालय में महानगर जिला अध्यक्ष माननीय श्री द्वारिका प्रसाद तिवारी जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ l
बैठक में पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा किया गया पिछले कार्यक्रम में जैसे हुतात्मा दिवस तथा बजरंग दल संस्कार सप्ताह और आगामी कार्यक्रम का योजना बनाया गया आगामी कार्यक्रम में जैसे शौर्य दिवस का कार्यक्रम इस बार गीता जयंती 11 दिसंबर को है 11 दिसंबर और 15 दिसंबर के शुभ अवसर पर शौर्य दिवस का कार्यक्रम जिले की सभी प्रखंडों मे किया जाएगा धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान भी 15 दिसंबर तक किया गया बैठक में समिति का भी सत्यापन किया गया तथा संगठन विस्तार पर भी विचार विमर्श किया गया
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सत्संग प्रमुख प्रांत टोली सदस्य आचार्य श्री बलदेव पांडेय जी विभाग संगठन मंत्री दीपक कुमार मंडल जी बजरंग दल विभाग संयोजक आनंद कुमार महतो जिला मंत्री सोनू गिरी जिला उपाध्यक्ष पप्पू यादव जिला सह मंत्री लल्लू झा बजरंग दल जिला संयोजक सोनू सिंह धर्म प्रसार जिला प्रमुख धर्मेंद्र सरोज जिला विद्यार्थी प्रमुख अमलेश पटेल दिवाकर सिंह टुनटुन सिंह मंटू हिंदू अभिषेक सिंह रामजी सिंह मधुसूदन अग्रवाल गोविंद कुमार शुक्ला विकास सिंह सोमनाथ सिंह नीरज गिरी राजेंद्र हरि मुकेश सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थेl