झरिया । शनिवार को झरिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष रत्नेश यादव के साथ मारपीट का एक मामला घनुडीह क्षेत्र से सामने आया है । मामले का जानकारी देते हुए रत्नेश यादव ने बताया की वह अपने निजी काम से उपेंद्र यादव के घर गये थे बातचीत करने के बाद जब घर से निकले तो झरिया तरफ से स्विफ्ट कार में सुनील यादव, गुड्डू यादव, आकाश मंडल, पवन सिंह, जैकी साव आये और अचानक गाली गलौज देने लगे, मना करने पर बोलने लगे की तुम बहुत बड़ा नेता बनते हो और फिर पांचो ने लात घुसों एवं चप्पल से मारने लगे जब मै चित अवस्था में गिर गया तो बोलने लगे की हम पूर्व सांसद पी एन सिंह का भतीजा को किडनेप किये थे और कई हत्या भी किये है तो तुम क्या है तुमको जान से मार देंगे।