निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । नारायणपुर थाना क्षेत्र के देवालबाड़ी पंचायत के सकलपुर गांव में 2 दिन से लापता युवक का शव एक पुराने कुएं में मिला। धोबना गांव निवासी दुखलाल मुर्मू उम्र 28 वर्ष पिता ईश्वर मुर्मू 30 नवंबर को फुटबॉल मैच देखने पहुंचे थे। वही रात को घर नहीं पहुंचा घर नहीं पहुंचने पर परिजनों द्वारा खोजबीन आरंभ की गई। लेकिन सुखलाल का कोई अता पता नहीं चला। वही मंगलवार को शकलपुर गांव के बाबूलाल हेंब्रम के पुराने कुआँ में उनका शव देखा गया। शव को मिलने की सूचना आग की तरह आसपास के गांव में फैल गया। देखते ही देखते भारी भीड़ सकलपुर में उमड़ पड़ी घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव दलबल के साथ सकलपुर गांव पहुंचे।।घटना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव फॉरेंसिक टीम को सूचना दिया इसके बाद फॉरेंसिक टीम के तीन सदस्य टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की वही ग्रामीणों द्वारा शव को कुएं से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा भेज दिया। घटना के बाद मृतक की पत्नी हिमौली हेंब्रम एवं परिजन को रो रो कर बुरा हाल है परिजनों का कहना है कि घर के एक मात्रा कमाऊ सदस्य था। मजदूरी कर अपने मां बाप पत्नी एवं दो बच्चे की भरण पोषण करता था। सुखलाल की मौत के बाद पूरा परिजन सदमें में चला गया है।
नारायणपुर थाना प्रभारी चन्दन कुमार तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भेजा गया है।पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ पता चल पायेगा।की इनकी हत्या की गई है या खुद कुआँ में गिर कर घटना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *