झरिया । झरिया स्टेशन के समीप कुष्ठ बस्ती के पास खोले गए अवैध मुहाने पर मंगलवार की दोपहर सीआईएफ, झरिया पुलिस, घनूडीह ओपी पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधन की टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी की गई। छापामारी के दौरान कोयला के धंधे में लगे लोग भाग खड़े हुए। इसके बाद अवैध मुहाने की भराई कराई गई। इस दौरान सुरक्षा पदाधिकारी के एन जायसवाल ने कहा कि सीआईएसएफ के द्वारा सूचना दी गई थी। इसके बाद टीम तैयार की गई और छापामारी के बाद मुहाने की भराई करा दी गई। कोयला बरामद नहीं हुआ है।
बताते हैं कि इसके पूर्व में भी कोयला तस्करो द्वारा अवैध मुहाना खोलकर कोयला निकालने का काम किया जा रहा था। कुजामा कोलियरी प्रबंधन द्वारा भराई कराई गई थी लेकिन फिर से मुहाना खोल दिया गया था। छापामारी में पोस्ट कमांडर, कुजामा, जेलगोरा की क्यूआर टी टीम, झरिया पुलिस,घनूडीह पुलिस एवं कुजामा के सेफ्टी अधिकारी थे।