धनबाद । भारत कॉकिंग कोल लिमिटिड केंद्रीय चिकित्सालय में मंगलवार की सुबह मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। बताया जाता है कि पुटकी निवासी बीसीसीएल कर्मी रविन्द्र हेम्ब्रम की पत्नी लक्ष्मी देवी को 26 नवंबर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों द्वारा मंगलवार की सुबह मरीज की मौत बताई गई। जिसके बाद परिजन उग्र होकर हंगामा करने लगे और चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार मरीज को निमोनिया की शिकायत थी। जिसके इलाज के लिए केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। हंगामा होता देख अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना सरायढेला पुलिस व सीआईएसएफ को दिया। हालांकि मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिस कारण उनके पक्ष को नहीं रखा जा सका है । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुट गई ।