निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । नगर पंचायत अंतर्गत दुलाडीह हेलीपैड स्थल पर नाला से नवनिर्वाचित जे एम एम विधायक रविन्द्र नाथ महतो पहुँचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य रूप से स्वागत किया। जहां मीडिया से बात करते हुवे रविन्द्र नाथ महतो ने कहा कि जे एम एम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन के साथ एक अति आवश्यक बैठक है, इसलिए चॉपर से राँची के लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बहुत विकास बाकी है और अधूरा है जिसे पूरा करना है। इस कार्यकाल में सबसे पहले अधूरे रह गए कार्यों को पूरा करना है। नए कार्यकाल में सरकार की प्राथमिकताओं के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बहुत सारी ऐसी बड़ी परियोजनाएं हैं जो अधूरी रह गई है। जिसमें पलास्थली से नाला होते हुए जामताड़ा तक रेल लाइन और महत्वाकांक्षी परियोजना अजय बराज शामिल है। उन्होंने कहा कि अजय बराज परियोजना क्षेत्र के किसानों के लिए लाइफलाइन की तरह है जो आज भी लंबित है।


हजारों किसान इस योजना के पूरा होने से लाभान्वित होंगे और कृषि के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के साथ समन्वय बिठाकर इस महत्वाकांक्षी अजय बराज परियोजना को किसानों के लिए बेहतर ढंग से उपलब्ध कराया जाएगा ताकि किसान इसका पूरा फायदा उठा सकें। उन्होंने दशकों से बंद पड़े पलास्थली रेल लाइन को शुरू करने की बात कही। जिसमें सुदूरवर्ती क्षेत्र पलास्थली से नाला होते हुए जामताड़ा तक रेलवे परिचालन शुरू करने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने कहा जब मै पिछले कार्यकाल में स्पीकर बना था तो सुनने में मिलता था कि स्पीकर बनने के बाद न कार्यकाल पूरा होता है और न ही दोबारा चुनाव जीतते हैं, लेकिन स्पीकर का कार्यकाल भी पूरा हुआ और साथ ही चुनाव भी जीता हूँ। जनता का भरोसा मिला है जनता ही सरवोपरि है। जिन्होंने मुझे चार बार विधायक बनाये हैं। नाला विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को धन्यवाद देता हूँ।
कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करने के दौरान हेलिपैड में चॉपर उतरते हैं जिसमें पहले से ही दुमका विधायक बसंत सोरेन, मधुपुर विधायक हफीजुल हसन मौजूद थे। सभी विधायकों ने चॉपर से ही उपस्थित कार्यकर्ताओं का अभिनंद किये। इस मौके पर अशोक मंडल, प्रदीप मंडल, इम्तियाज अंसारी, साकेस सिंह, किशोर रवानी, सगीर खान, सादिक अंसारी, सुधांशु शेखर, ताहा अंसारी, अमित मंडल, राजा पाल, पिंटू यादव, अजय पांडे, रहीम अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *