भगतडीह । मासस जिला कमेटी की ओर से आज लाहबेड़ा, बस्ताकोला में हूल दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सिद्धो कान्हू, चांद भैरव एवं फूलो झानो बहनों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई। सेमिनार को संबोधित करते हुए मासस केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि उत्पादक वर्ग को अपनी हिफाजत एवं रोजगार की गारंटी के लिए सिद्धो कान्हो के आंदोलन को अपनाना होगा। आज झारखंड की स्मिता एवं देश की आजादी पर ग्लोबल कॉरपोरेटिव करण का उपनिवेश का खतरा बुरी तरह मंडरा रहा है। भारत की जनता के सामने आज इसी नई गुलामी के विरुद्ध करो या मरो की स्थिति आ गई है।

सेमिनार की अध्यक्षता मासस नेता सुभाष मुर्मू ने किया एंव मसविदा सुभाष प्रसाद सिंह ने प्रस्तुत किया। सेमिनार को जिला सचिव दिलीप कुमार महतो, सुभाष चटर्जी, मायुमो जिलाध्यक्ष पवन महतो, नरेश पासवान, राजेश बिरूआ, राणा चटराज,देविसन हेम्ब्रम, विश्वजीत राय, बुटन सिंह, नंदलाल महतो, भूषण महतो, महेंद्र भईया , चौधरी भुईया,सोनू गुप्ता, भगवान पासवान ,शीला देवी ,जनकवा देवी, अशोक यादव, दीपक कुमार ,बबलू हेम्ब्रम आदि ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *