धनबाद । कोयलांचल में भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा में श्रद्धालुओं और भक्तों का उत्साह चरम पर है। सराय ढेला के दुर्गा मंदिर स्टील गेट से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने के लिए श्रद्धा पूर्वक पूजा आयोजन शुक्रवार की सुबह से ही शुरू हो गई। इस्कॉन धनबाद की रथ यात्रा को बेहद भव्य और अभूतपूर्व बनाया जा रहा है। आईआईटी धनबाद एवं बीआईटी सिंदरी से जुड़े छात्रों द्वारा निर्मित भगवान जगन्नाथ के रथ पर विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण के प्रभु विराजे।

भगवान जगन्नाथ का यह रथ 30 फीट ऊंचा है। जो आवश्यकता के अनुसार 20 फिट बढ़-घट सकता है। यह रथ यात्रा जगन्नाथ सरायढेला से निकलकर हीरापुर रणधीर वर्मा चौक होते हुए धनबाद क्लब पहुंचेगी। रथयात्रा के दौरान कलाकार उड़ीसी नृत्य करते दिखे। जगन्नाथ रथ यात्रा में आगे आगे झाड़ू से रोड की सफाई की जा रही है और उसी पथ पर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा अपने मंजिल को जाएंगे।

रथ यात्रा की सबसे दिव्य तस्वीरों में से एक है जब भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ तीन रथों पर सवार होते हैं। तीनों के रथ अलग-अलग हैं। भक्तों का मानना ​​है कि महाप्रभु जगन्नाथ जी सात दिनों तक रानी गुंडिचा मंदिर में रहते हैं। भगवान जगन्नाथ का रथ धनबाद क्लब गुंडिचा मंदिर तक जाएगा। इस्कोन द्वारा सभी श्रद्धालुओं से रथ यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है। सभी रथ यात्रा के धनबाद क्लब पहुंचने के बाद वहां पर इस्कॉन के द्वारा महाप्रसाद का भंडारा भी किया जाएगा तथा देर शाम को इस्कॉन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम से भगवान जगन्नाथ जी को प्रसन्न भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *