झरिया । झरिया में लगातार बिजली की चरमराई व्यवस्था को देखते हुए झरिया की आम जनता के द्वारा जन आक्रोश प्रकट पुतला दहन कार्यक्रम के किया गया । लगातार बिजली की व्यवस्था सुधारने के जगह खराब होती नजर आ रही है यह आम जनता की प्रथम आक्रोश प्रदर्शन था अगर आगे बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो इससे भी ज्यादा जन आक्रोश देखने को मिलेगा विद्युत विभाग एवं हमारे प्रतिनिधियों को ।

उपस्थित सदस्य सुनील तुलस्यान राहुल केसरी जयंत अग्रवाल शुभम झुनझुनवाला शिवराज साव सचिन गुप्ता मिकी अग्रवाल सुजल गुप्ता सौरव छोटू केसरी सनी साव सोयाब हुसैनी गणेश गुप्ता रवि केसरी विक्की वर्मा वतन साव सरवन साहू अजय केसरी अरुण बिट्टू ठाकुर साहू एवं विभिन्न सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *