निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । लोकतंत्र का बंधन टूटे न, एक भी मतदाता छुटे न के तहत स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके तहत आज दुमका रोड रानी सती मंदिर से जामताड़ा गाँधी मैदान तक टोटो, ऑटो रैली निकाली गई। रैली से पूर्व सभी ने मतदान करने और मतदान दिलाने के लिए शपत लिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय की अगुवाई में रैली निकाली गई। जिसमें जिले के अन्य पदाधिकारियों के साथ सैंकड़ों की संख्या में टोटो, ऑटो और चालक जागरूकता अभियान में शामिल हुवे। सभी टोटो, ऑटो को कुमुद सहाय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किये। इस मौके पर कुमुद सहाय ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत ऑटो, टोटो के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के जो मतदाता है बढ़ चढ़कर वोट करें, आगे उन्होंने कहा कि यह एक लोकतांत्रिक पर्व है, इसलिए यह भी कहना चाहती हूँ कि लोकतंत्र का बंधन टूटे न, एक भी मतदाता छूटे न यह हमारा उद्देश्य होना चाहिए, इसलिये लोगों को अपनी वोट की ताकत को समझते हुवे वोट करें। बीते लोकसभा सभा चुनाव में हमारा जिला थोड़ा पिछड़ गया था, जिसे 2024 के विधानसभा चुनाव में पूरा करते हुवे मतदान करने में जामताड़ा जिला को अव्वल भी बनाना है।