रामावतार स्वर्णकार
इचाक: निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने बुधवार को क्षेत्र का तूफानी दौरा किया। इस दौरान बटेश्वर प्रसाद मेहता अपने सैकड़ों समर्थकों संग टाटी झरिया प्रखंड के झरपों बाजार पहुंचे और मतदाताओं से टेंपो छाप पर वोट देने का आग्रह किया। कहा कि इस बार जनता ने मूड बना लिया है। 13 तारीख को ईवीएम के क्रमांक 14 पर चुनाव चिन्ह टेम्पो छाप पर वोट करेंगे। बरकट्ठा विधानसभा की जनता वर्षों से चाचा भतीजा का दंश झेल रही है। मैं एक सेवक के रूप में उनकी समस्याओं का समाधान करने आया हूं। हर जगह जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मुझे यहां के जनता का भी भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। बताया की मंगलवार को बरकट्ठा, जयनगर और चलकुसा प्रखंड में जो लोगों का प्यार और अपनापन मिला उससे अभिभूत हूं। इस दौरान जीप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता, प्रदीप मेहता, भागवत मेहता, युवा नेता गौतम कुमार, सुजीत मेहता समेत बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *