निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । विधानसभा (आम) निर्वाचन, 2024 के निमित्त मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत आज दिनांक 05 नवम्बर को जिले के गांधी मैदान में फैंसी बैडमिंटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त जामताड़ा निरंजन कुमार के द्वारा किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में अंडर 17, 17 प्लस एवं मीडिया, युवा एवं जिला प्रशासन की टीम ने भाग लिया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त जामताड़ा निरंजन कुमार ने कहा स्वीप के तहत आज जिला प्रशासन के सौजन्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, आगे भी कई ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसका उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सके। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों से अपील कर कहा कि 20 नवम्बर को सभी जिलेवासी अपने अपने घरों से बाहर निकलें एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना मतदान अवश्य करें।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने उपस्थित सभी को मतदाता प्रतिज्ञा शपथ दिलाया। वहीं बच्चों से उन्होंने अपने माता पिता एवं अभिभावकों से भी वोट करने हेतु अपील किया। वहीं इस दौरान विजेता प्रतियोगियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन डी डी भंडारी के द्वारा किया गया।
इस मौके पर अपर समाहर्ता।पूनम कच्छप, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजशेखर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार सहित स्वीप कोषांग से पूनम, एबलिन हांसदा, सिराज अंसारी, मीना पुजहर, राज कुमार मंडल सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।