निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जामताड़ा उत्पाद बल एवं सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के उत्पाद बल के द्वारा संयुक्त रूप जिले के बागडेहरी थाना अंतर्गत मुड़ाबेड़िया गांव में थाना बल के सहयोग से छापामारी की गई। इस छापामारी में करीब 8000 किग्रा जावा महुआ, करीब 40 लीटर अवैध चुलाई शराब एवं शराब बनाने की सामग्रियां बरामद हुईं। छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है, सभी मौके से फरार हो गए, अवैध शराब चुलाई में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान की जा रही है, पहचान होने के बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। जिसके पश्चात अग्रतर कारवाई की जाएगी। इस छापेमारी में उत्पाद ए एस आई सदर सह नाला अंचल पुलिस बल, होमगार्ड जवान, थाना प्रभारी बागडेहरी और जवान, वहीं पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के उत्पाद अधीक्षक, सदर रेंज के उप उत्पाद कलेक्टर, उप उत्पाद कलेक्टर बोलपुर रेंज प ब, उत्पाद सब इंस्पेक्टर और बल शामिल थे।