रामावतार स्वर्णकार
इचाक/बरकट्ठा । बरकट्ठा विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार बटेश्वर प्रसाद मेहता को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। बटेश्वर मेहता के समर्थक और उनके चाहने वाले खुद ग्रुप बना कर घर घर घूम वोट मांग रहे। शनिवार को समर्थकों ने आधा दर्जन से अधिक ग्रुप बनाकर चुनाव प्रचार किया। और अलग अलग क्षेत्रों में घर घर जाकर निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर मेहता के समर्थन में वोट मांगा। श्री मेहता भी खुद इचाक प्रखंड के नावाडीह, भूसवा, तीलरा, रहिया, डुमरौन, इचाक मोड़ समेत आधा दर्जन गांव घूम घूम जनता का आशीर्वाद मांगा। और ईवीएम क्रमांक 14 पर स्थित चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा छाप पर वोट डालने की अपील की। कहा कि इस बार चुनाव मैं नहीं बल्कि बरकट्ठा की जनता लड़ रही है। मैं तो बस सेवक हूं और बरकट्ठा की जनता की सेवा करना ही मेरा एक मात्र उद्देश्य है। इस बार इस क्षेत्र से चाचा भतीजा दोनों को खदेड़ना है। अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो बरकट्ठा विधान सभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। समाज के हर वर्ग का विकास करना हमारी प्राथमिकता में शामिल होगी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।