निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । भारतीय जनता पार्टी के जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सीता सोरेन मुर्मू की पुत्री जयश्री सोरेन ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना जामताड़ा में छवि धूमिल करने को लेकर लिखित शिकायत दर्ज करा कर कठोर कारवाई की मांग की है। आज जयश्री ने छोटी बहन विजयश्री सोरेन, स्थानीय भाजपा नेत्री सुजाता सिंह भैया व अन्य आदिवासी महिला कार्यकर्ताओं के साथ थाना पहुंची और आवेदन जमा किया। वहीं मीडिया से बात करते हुए जयश्री सोरेन ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी ने अपने नामांकन के दिन मेरी मां को रिजेक्टेड माल कहा, जिसके बाद इरफान अंसारी ने दोबारा एक बयान दिया कि सीता सोरेन की दोनों पुत्री नाला विधानसभा के जे एम एम प्रत्याशी रविन्द्र नाथ महतो जो वहां से विधायक भी हैं और झारखण्ड विधानसभा के अध्यक्ष भी हैं। उनके 19 वर्षीय बेटे को सीता मुर्मू की दो पुत्रियों ने फंसाया है इसलिए उन लोगों से बच के रहिए। यह पोस्ट देखने के बाद सार्वजनिक रूप से समाज एवं परिवार के कई लोगों ने मुझे एवं मेरे परिवार के सदस्यों को सूचित किया तथा मैं एवं मेरी बहन एवं मां ने भी अपने को अपमानित महसूस किया।

इससे हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। यह बयान जानबूझकर सोची समझी आपराधिक साजिश के तहत एक अनुसूचित जनजाति के महिला की छवि धूमिल करने तथा सामाजिक रूप से अपमानित करने के उ‌द्देश्य से दिया गया है। कहा कि इसके लिए इरफान अंसारी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। इस संबंध में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कांड दर्ज करते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है। वहीं सीता सोरेन मुर्मू की कनिष्ठ पुत्री ने भी इरफान अंसारी पर निराधार आरोप लगाने आरोप लगाई है। बिना आधार का जिस प्रकार से हमलोगों पर इस तरह की लालछन्न इरफान अंसारी के द्वारा लगाया गया। इसको लेकर थाने में लिखित शिकायत की गई है, जिसमें उनपर मामला दर्ज कर कानूनी करवाई की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *