निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । खेलो झारखण्ड के तहत जिला की विजेता टीम राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु खेलगांव रवाना हो गई। वार्डेन रश्मि सिंह के नेतृत्व में 25 छात्राओं का दल आज बस से रवाना हो गया । जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम और जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश प्रजापति ने बैंड टीम को शुभकामना देते हुए रवाना किया। वार्डेन रश्मि सिंह ने बताया कि पिछले साल फतेहपुर की यहीं टीम मंझली किस्कू टीम लीडर के नेतृत्व में राज्य स्तर पर विजेता बनकर राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची थी और भुनेश्वर में अपना प्रदर्शन भी किया था। बैंड टीम में मुख्य रूप से उर्मिला हांसदा , नमिता हेंब्रम, सुनीता बास्की, प्रियंका बेसरा, अनिमा हांसदा,लक्ष्मी मिर्धा, बबीता मिर्धा, अर्चना सोरेन.गीता हेंब्रम,.शांतिप्रिय हेंब्रम शामिल है। वार्डेन रश्मि कुमारी ने कहा है कि हम सभी राज्य स्तरीय में जीतकर नेशनल में क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगे।
