झरिया । मंगलवार झरिया के बालिका विद्या मंदिर के दोनों भवनों में दीपावली पर्व को लेकर स्कूल परिसर में रंगोली व दीप बनाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान छात्र- छात्राओं ने रंग-बिरंगे मनमोहन रंगोली व दीप बनाए । कक्षा 3 से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने रंगोली बनाओ एवं दीप सजाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने शुभ दीपावली, बाल गणेश, स्वच्छ भारत समेत कई तरह की रंगोली की कलाकृतियां बनाई।
स्कूल के अंदर बनाई जा रही रंगोली जहां स्कूल कैंपस को सुंदर आकार दे रही है तो, वही यह प्यार और भाईचारे का संदेश भी दे रही है। कक्षा प्ले के छोटे-छोटे बच्चों को दीपावली के शुभ अवसर पर चॉकलेट, मिठाईयां एवं उपहार वितरित किए गए। बच्चों ने अपनी कलाकृतियों से दीयों की सुंदर सजावट की एवं विद्यालय के प्रांगण को दीप प्रज्वलित कर रोशनी से भर दिया। विद्यालय प्राचार्या जी ने बच्चों से कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय एवं बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। विद्यालय उपप्राचार्या जी ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिताओं से बच्चों की रचनात्मक कला का निखार होता है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को भी दीपावली के शुभ अवसर पर उपहार स्वरूप मिठाई प्रदान की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा। विद्यालय अध्यक्ष हरीश राठी, सचिव गणेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, ललित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, सुमित खेतान, सौरभ शर्मा एवं अन्य सदस्यगणों ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। प्राचार्या एवं उपप्राचार्या ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों को दीपावली बधाई दी ।