धनबाद । विधानसभा चुनाव की तैयारी और आचार संहिता लगने के बाद धनबाद जिला – प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस क्रम में उपायुक्त के आदेश पर बुधवार की सुबह पुलिस बल अधिकारियों के साथ मंडल कारा में छापेमारी करने पहुंचे। जहां सभी वार्डों की छानबीन के लिए ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में टीमें बनाई गईं। वार्ड के साथ एक-एक कैदियों की भी जांच हुई। हालांकि जांच में कोई संदिग्ध चीजें बरामद नहीं हुईं। मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने मीडिया को बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडल कारा में छापेमारी की गई। वैसे नियमित रूप से जेल की जांच होती है, लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क है। वहीं जेल के अंदर रहकर भी कुछ लोग गलत तरीके से चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।