झरिया । अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरंगा शिव मंदिर के समीप बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने छापामारी की। छापामारी के दौरान लगभग 55 टन कोयला मौके से पकड़ा गया है छापामारी होते ही कोयला तस्कर फरार हो गया भारी मात्रा में कोयला पकड़े जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है इससे साफ जाहिर हो रहा है एक बार फिर अलकडीहा ओपी के सुरंगा और पहाड़ी गोड़ा में भारी पैमाने पर कोयला चोरी जारी है हो ना हो यहां पर बड़े पैमाने पर एक बार फिर से अवैध उत्खनन शुरू हो गया है आखिर इतना कोयला कहां से आया यह सोचने की विषय है जिसकी भनक स्थानीय पुलिस सीआईएफ और क्राइम विभाग को भी नहीं लगी उक्त कोयले को रात में ट्रक से भेजने के लिए पूरी तरह से प्लानिंग की गई थी लेकिन छापामारी होते ही कोयला तस्करों के प्लानिंग पर पानी फिर गया इधर सीओ का कहना है कि किसी हाल में कोयला तस्करी नहीं होने देंगे वही अलकडीहा ओपी प्रभारी ए रोशन ने कहा कि छापामारी हुई है कार्रवाई की जा रही है।


बताते हैं कि सुरंगा शिव मंदिर स्थल पहाड़ी गोड़ा में अवैध उत्खनन के मामले में हमेशा चर्चा में रहा है अभी 15 दिन पूर्व ही सुरुगा में सीआईएसफ द्वारा छापामारी की गई थी अवैध उत्खनन स्थल के मुहाने मिले थे जिन्हें भराई कर दी गई थी लेकिन भराई होने के कुछ दिन बाद ही स्थानीय कोयला तस्करों द्वारा मशीन लगाकर मुहाना खोल दिया जाता है और टुंडी जैसे क्षेत्रों से गरीबों तबके के लोगों को यहां लाकर कोयला कटवाने का काम किया जाता है कई बार चाल धंसने की घटना हो चुकी है जिसमें कई गरीबों की जान जा चुकी है यहां से कोयले को ट्रक के माध्यम से बलियापुर कुसमा टांड़ के रास्ते होते हुए गोविंदपुर के कई भट्टों में खपाने का काम किया जाता है सुरूंगा बलियापुर और अलकडीहा ओ पी के बॉर्डर पर बसा हुआ है साथ ही ग्रामीण इलाका है जिसके कारण कोयला तस्कर आराम से अवैध उत्खनन कर कोयला निकालने का काम करते हैं और राष्ट्र की संपत्ति को चूना लगाने का काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *