निशिकांत मिस्त्री
सामान्य प्रेक्षक 08 नाला विधानसभा क्षेत्र अभिजीत सिंह ने जिला परिषद कार्यालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश
जामताड़ा । आज दिनांक 29 अक्टूबर को सामान्य प्रेक्षक 08 नाला विधानसभा क्षेत्र श्री अभिजीत सिंह ने जिला परिषद कार्यालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी 08 नाला विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेटिंग एरिया, कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं संधारित होने वाली विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी 08 नाला विधानसभा क्षेत्र सह अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप से 08 नाला अंतर्गत कुल नामांकन प्रपत्र की बिक्री, कुल नामांकन, पोस्टल बैलेट से मतदान, नामांकन से संबंधित किए जा रहे वीडियो रेकॉर्डिंग सहित अन्य किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी को आदर्श आचार संहिता के नियमों के अनुरूप व आरओ हैंडबुक में दिये गये मैनुअल्स के अनुसार ही सभी कार्य करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा सहायक निर्वाची पदाधिकारी 08 नाला सह प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला आकांक्षा कुमारी के अलावा कार्यालय के अन्य कर्मी आदि मौजूद रहे।
