निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । करमाटॉड थाना क्षेत्र के मँझलाडीह एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनिया में साईबर अपराधियों के द्वारा लोगों को आधार कार्ड अपडेट कराने के नाम पर उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप ऐनीडेस्क, टीम व्युबर डाउनलोड करवाकर साइबर अपराधी अपना मोबाईल नंबर पर 51 रुपय का रिचार्ज करने बोलते थे उसी दौरान उनके सोलह अंक का ए टी एम नंबर, सी वी वी नंबर एवं ओ टी पी नबर प्राप्त कर ई वॉलेट और फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में पैसा ट्रांसफर कर साईबर ठगी करते हैं। इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके KYC अपडेट कराने के नाम पर भी लोगों से ठगी कर रहे हैं। जिसके बाद एस पी ने एक टीम गठित कर उंक्त स्थानों में छापेमारी की, जिसमें तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए।
आज साइबर अपराध थाना में एस डी पी ओ विकास आनंद लागुरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करमाटॉड थाना क्षेत्र के मँझलाडीह एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनिया में साईबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की गई। जिसमें ईश्वर मंडल, उम्र 40 वर्ष, पित्ता बालेश्वर मंडल, बन्टी कुमार सेनबन्टी कुमार सेन, उम्र 26 वर्ष, पित्ता स्व० राजेन्द्र सेन दोनों ग्राम मँझलाडीह, थाना करमाटाँड़, विजय दास, उम्र 28 वर्ष, पित्ता सुनील दास, ग्राम लोकनियाँ, थाना नारायणपुर तीनों जिला जामताड़ा को गिरफ्तार किया गया। इनलोगों के पास से 10 फर्जी मोबाईल, 30 सिम, 2 ए०टी०एम० कार्ड, 2 पासबुक, एक स्कूटी बरामद हुआ है। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 69/24 दिनांक 28.10.2024 धारा 111(2)(ii)/317(2)/317(4)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) Β.N.S 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।