निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । 28 अक्टूबर को आगामी छठ महापर्व के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने जामताड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ सफाई एवं घाटों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सहाना मत्स्य कार्यालय के समीप छठ घाट एवं कायस्थपाड़ा राजाबांध स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान राजाबांध छठ घाट में पसरी गंदगियों को देखकर नाराजगी व्यक्त करते अविलंब साफ सफाई करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा को सभी छठ घाटों की बेहतर साफ सफाई, घाटों में गहरे पानी को देखते हुए पर्याप्त बैरिकेडिंग, पहुंच पथ को दुरुस्त करने सहित कई जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा छठ घाट के दौरान व्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें। उन्होंने छठ पूजा को लेकर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के घाट पहुंचने के दौरान रास्ते की साफ सफाई, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के अलावा अन्य सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा दानिश हुसैन के अलावा नगर पंचायत के कर्मी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
