निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज 28 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मोटर साईकिल चोर गिरोह के अभ्यासतः अपराधकर्मी चोरी के मोटर साईकिल की खरीद बिक्री हेतु चित्रा की तरफ से जामताड़ा की ओर आ रहा है। फलस्वरूप अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा विकास आनंद लागुरी के नेतृत्त्व में छापामारी टीम का गठन किया गया, जिसमें पु०नि० सह थाना प्रभारी राजेश मंडल, पु०अ०नि० हिरा ठाकुर, पु०अ०नि० लाल बाबु एवं सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया। उक्त छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चित्रा – जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित नवाडीह मोड़ से मोटर साईकिल चोर गिरोह के अपराधकर्मी शहाबुद्दीन अंसारी, उम्र करीब 48 वर्ष, पे०- स्व० सुकर मियां, सा०- ऊपर भिठरा, थाना- करमाटाँड़, जिला- जामताड़ा को चोरी के मोटर साईकिल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।
इस संदर्भ में जामताड़ा थाना काण्ड संख्या- 210/2024, दिनांक- 28.10.2024, धारा 317 (4) BNS अंकित कर अनुसंधान एवं अन्य गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध छापामारी किया जा रहा है। बरामद मोटर साईकिल
(1) हीरो स्प्लेन्डर जिसका पंजीयन सं0 JH10AC-8583, चेसिस नं0 MBLH10CGGHJ53040, इंजन नं0 HA10CRGJHJA5577
(2) हीरो ग्लैमर मोटर साईकिल पंजीयन सं0- JH04AQ-1914, इंजन नं0- JA06ERKGH00715, चेचिस नं0- MPLJAW107KGH00805
(3) हीरो ग्लैमर नम्बर अंकित नहीं, इंजन JH06EJG9B04939, चेचिस नं0- MBLJA06AMG9B05198
(4) होण्डा साईन पंजीयन नं0- JH10BA-2508, इंजन नं0- JC65E70535129, चेचिस नं0- ME4JL651F67756725
(5) हीरो पैशन प्रो नम्बर- JH10AI-2152, इंजन नं0- HA10EDLGA08190, चेचिस नं0- MBLHA10EWCGA02007 जब्त किया गया।
छापामारी दल में 1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जामताड़ा 2. पु०नि० सह थाना प्रभारी राजेश मंडल, 3. पु०अ०नि० हिरा ठाकुर, 4. पु०अ०नि० लाल बाबु 5. जामताड़ा थाना सशस्त्र बल शामिल थे।
