झरिया। झरिया कोयलांचल में पानी और बिजली की समस्या से हाहाकर मचा है। एक तरफ जहां बीते तीन दिन से झरिया कोयलांचल की जनता पानी के लिए तरस रही है। वहीं बिजली की कटौती में कोई कमी नहीं आ रही है। इससे यहां की जनता काफी आक्रोशित है। जनप्रतिनिधियों के खिलाफ उबाल है। झरिया में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा झरिया नगर के बैनर तले झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जुलूस निकाल कर विरोध जताया। इस दौरान महिला मोर्चा ने जमकर हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और झरिया देशबंधु सिनेमा हॉल के समीप मुख्यमंत्री का पुतला जलाया।

महिला मोर्चा ने मांग की कि जो सरकार जनता को पानी व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं दे सकतीं, वैसी सरकार को रहने का कोई हक नहीं। महिला मोर्चा के झरिया नगर अध्यक्ष मयूरी त्रिवेदी ने कहा की पानी और बिजली की समस्या के प्रति असंवेदनशील, उदासीन सरकार और विभाग के खिलाफ हेमंत सरकार का पुतला जलाया गया। झरिया विधायक ने परिवर्तन के नाम पर झरिया के लोगों का वोट लिया, परंतु परिवर्तन के नाम पर हमें जिस प्रकार से पानी और बिजली सहित अन्य समस्या से जूझना पड़ रहा है, उसके प्रति वह बिल्कुल ही असंवेदनशील हैं।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर झरिया के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। विरोध मार्च के माध्यम से चेतावनी देने का काम किया और जल्द से जल्द झरिया में पानी और बिजली की व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष पिंकी साहू ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार जनता के लिए सबसे जरूरी बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य सुविधा देने में विफल रही है. भीषण गर्मी में भी बिजली और पानी नहीं मिलने से आम लोग हलकान-परेशान हुए हैं ।

सरकार की नीयत में ही बेइमानी है. इससे सरकार के प्रति‍ जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जल्द ही झरिया वासियों को पानी बिजली सुचारू रूप से बाहर नहीं हुआ तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *