ऐना में ट्रांसफॉर्मर के लिए अफसरों और नेताओं में गहमागहमी
चार दिन पहले ही 750 केवीए का ट्रांसफार्मर हो चुका है खराब

भगतडीह । कुसुंडा एरिया 6 के अनर्गत आने वाले ऐना कोलियरी के 750 केवीए के ट्रांसफॉर्मर विगत चार दिनों से खराब होने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। बुधवार को लोगों ने भारी संख्या में आकर ऐना परियोजना पदाधिकारी, वरीय अभियंता व फोरमैन का घेराव कर दिया। थोड़ी देर तक लंबे समय के वार्ता होने के बाद ही अधिकारियों व नेताओं में गहमागहमी हो गई। इधर स्थिति बिगड़ते देख अधिकारियों ने सीआईएसएफ टीम बुला ली। हालांकि काफी समय बाद शांत कराने के बाद वार्ता हो पाई।

इस दौरान मासस नेता रुस्तम अंसारी ने कहा कि बीसीसीएल को हर हाल में ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था करनी होगी। यहां के हजारों लोग परेशान हैं और अधिकारी इसपर ध्यान नहीं देते हैं। अगर तीन दिनों के अंदर ट्रांसफॉर्मर नहीं आया तो ऐना परियोजना का अनिश्चित कालीन बंद किया जाएगा। जमसं बच्चा गुट के नेता हलधर सिंह ने कहा कि अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं जो कभी भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाजपा नेता बप्पी बाउरी ने कहा कि ऐना से बीसीसीएल को करोड़ों का मुनाफा हो रहा है। लेकिन स्थानीय लोगों की मौलिक अधिकार का ख्याल बीसीसीएल नहीं कर रही है जो कि सरासर गलत है।

यहां के अधिकारी सीएसआर का पालन भी नहीं कर रहे हैं। संविधान के अनुरूप स्थानीय लोगों को बिजली पानी के अलावा शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए।

इस दौरान मासस नेता रुस्तम अंसारी, जमसं नेता हलधर सिंह, भाजपा नेता बप्पी बाउरी, मुन्ना अंसारी, सौराभ अंसारी, अरुण सिंह, महलाब आलम, सूरज भुइंया, गणेश भुइंया, बबलू बाउरी, राजेश बाउरी, तनवीर आलम, रंजीत भुइंया, अस्फाक आलम, रोहित भुइंया, कलीम खान, भोन्दल मजूमदार, नरेश सिंह, कन्हाई साव, दिलीप साव, आशीष साव, बादल बाउरी, शुभम चौबे, वीरू बाउरी, शंकर रवानी, हर्ष कुमार, मुन्ना अंसारी, रंजन यादव, लाला यादव, बबन यादव, राजेश मास्टर आदि सैंकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *