निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । विधानसभा चुनाव 2024 का आगाज ही विवादों के साथ शुरू हुआ है। नामांकन के बाद इरफान अंसारी ने स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी के खिलाफ “रिजेक्ट माल ” जैसे आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया। इसके बाद आदिवासी नेता और समाज में जबरदस्त आक्रोश है। भाजपा की जामताड़ा प्रत्याशी सीता सोरेन ने इसे अमर्यादित बयान बताया है। सीता सोरेन प्रचार के दौरान जामताड़ा के पसोई में मीडिया से बात करते हुए सीता सोरेन ने बताया कि मेरे पति होते तो डंडा से बात होता। उनके नहीं रहने पर इसे कहां से इतनी हिम्मत आ गई ।‌ सीता सोरेन ने सवाल किया है कि उसे हिम्मत देने वाला कौन शख्स है? चुनाव आयोग के पास पार्टी ने शिकायत की है। अब इनका जामताड़ा में अंत होने वाला है। कांग्रेसी उम्मीदवार इरफान के अपमानजनक बयान पर जिला परिषद पूर्व अध्यक्षा पुष्पा सोरेन ने कहा है कि यह झारखंड के हर महिलाओं को अपमानित करने वाली बात है। पुष्पा सोरेन ने सीमांकन के वक्त आदिवासी के अधिकार हड़पने का विरोध हुआ था। दुमका कमिश्नरी में दुर्गा सोरेन का वह रौद्र स्वरूप इरफान अंसारी ने ताजा कर दिया है। श्रीमती सोरेन ने कमिश्नरी में कच्चा बांस का कहर याद दिलाते हुए कहा कि दुर्गा सोरेन होते तो पहले कच्चा बांस चलता। फिर चुनाव होता। उनका दिमाग असंतुलन में है। इसलिए ऐसा बयान दें रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *