निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । 26 अक्टूबर को समाहरणालय जामताड़ा के भूतल परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त मतदाता जागरूकता एवं शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से सेल्फी अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमे जिले के वरीय पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने सेल्फी लेकर कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिले भर में विभिन्न गतिविधियों किया जा रहा है, जिसके तहत आज जिला में हमलोग सेल्फी अभियान में भाग ले रहे हैं, ऐसे सेल्फी प्वाइंट जिले के महत्वपूर्ण कार्यालयों आदि स्थानों में अधिष्ठापित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने एवं लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने बताया कि जिले में विधानसभा आम चुनाव के निमित्त द्वितीय चरण में दिनांक 20 नवंबर 2024 को मतदान संपन्न होगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील कर कहा कि आप सभी अपने अधिकार को ना भूलें और लोकतंत्र के इस महापर्व (चुनाव का पर्व, देश का गर्व) के अवसर पर निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में अपना बहुमूल्य वोट करें एवं सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें एवं दूसरों को भी मताधिकार के प्रति जागरूक करें। वहीं उपायुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों से अपील कर कहा कि सेल्फी को अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर पोस्ट करें ताकि अन्य लोग भी मतदान के प्रति जागरूक हो सकें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम, नजारत उप समाहर्ता अबिश्वर मुर्मू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बिकेश कुणाल प्रजापति सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्वीप कोषांग के परियोजना पदाधिकारी पूनम, एबलिन हांसदा, मीना पुजहर सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
