बोकारो । बोकारो से धनबाद को जोड़नेवाले NH 23 के किनारे स्थित इंडियन बैंक की गुरुद्वारा शाखा में बुधवार को दोपहर करीब सवा एक बजे डकैतों ने धावा बोला। इस दौरान लगभग 40 लाख रुपये लूटकर वह अपने साथ ले गए। डकैतों ने बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, चास एसडीपीओ पीके सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की जांच की जा रही है।

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस ने जिले की सड़कों पर वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद डकैत बैंक के CCTV के डीवीआर को अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया डीवीआर सुरक्षित है। इसमें घटना की तस्वीर कैद हुई है। पुलिस CCTV के जरिए अपराधियों का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।

बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के लिए तीन बाइक पर सवार होकर छह की संख्या में लोग आए थे। बैंक में प्रवेश करने के साथ ही उन्होंने गार्ड को अपने कब्जे में ले लिया। गार्ड के साथ मारपीट की गई। इसमें उसे चोट आई है। इसके बाद अन्य कर्मचारियों को कब्जे में लेकर सभी को बैंक के शौचालय में बंद कर दिया। करीब आधे घंटे तक कोहराम मचाने के बाद रुपये लेकर सभी लोग आसानी से निकल गए। बैंक में मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शी ग्राहकों ने बताया कि चार अपराधियों ने अपने हाथ में हथियार लिया हुआ है।

डकैतों के जाने के बाद शौचालय में बंद लोग किसी तर‍ह दरवाजा तोड़कर बाहर निकले। उसके बाद सायरन बजाया। वहीं पुलिस से संपर्क कर मामले की सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बैंक कर्मियों से पूछताछ शुरू की। घटना के बाद बैंककर्मी खौफजदा हैं।

इधर, अपराधियों के जाने के बाद कर्मचारियों को बैंक परिसर में सुतली बम की शक्‍ल में पड़ी एक संदिग्‍ध वस्‍तु भी नजर आई है। एसडीपीओ इसकी जांच में जुटे हैं। लोगों में आशंका है कि यह बम हो सकता है। लिहाजा इसकी बेहद बारीकी से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *