निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज ने पुराना आत्मा परिसर में मोती की खेती हेतु स्थल का भ्रमण किया। उपायुक्त द्वारा बताया गया की अब जिला के किसान अपने घरों में मोती की खेती कर सकेंगे। मोती उत्पादन करने के लिए सिपियों का पालन पोषण किया जाता है। जिससे प्लास्टिक के टब में या पानी के टैंक में बेहद आसानी से पालन कर सकते हैं। एक सीप से दो डिजाइनर मोती 12 से 14 महीने में तैयार हो जाता है। जिसे ओडिशा ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ₹150 प्रति मोती खरीद लिया जाता है। प्रथम चरण में हर पंचायत में एक मोती केंद्र खोला जा रहा है जहां पर पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण ग्रामीणों को दिया जाएगा।
मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विद्यासागर, समसुदीन अंसारी, गणेश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।