रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला स्थित उर्दू मकतब स्कूल के नजदीक सोमवार को ऑटो पर सवार छात्राओं पर पथराव के मामले में 6 नामजद अभियुक्तों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। भेजे गए अभियुक्तों में अरफान उर्फ अफान मल्लिक पिता खुर्शीद मल्लिक, मो नवाजिश पिता अली हसन, शमीम मल्लिक उर्फ साहिल उर्फ शमीम मल्लिक पिता सकील मल्लिक, मो अमान पिता मो. एकराम, मो. राजा उर्फ राजा हसन पिता मो. मजहर, नजरे आलम पिता समस आलम सभी ग्राम दर्जी मोहल्ला के निवासी शामिल है।

क्या है मामला

सोमवार की शाम जीएम कॉलेज से 11वीं की परीक्षा देकर ऑटो से घर लौट रही 13 छात्राओं पर उर्दू मकतब स्कूल के पास विशेष समुदाय के मनचलों द्वारा पथराव किया गया था। इस बावत्त छात्रा के आवेदन पर इचाक थाने में कांड संख्या 115/22 के तहत भादवि की धारा 147, 341, 354, 323, 504, 506 भादवि एवम् 3 (1) (एस) एस्टी एससी के तहत मामला दर्ज़ किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *