निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । जिले के नारायणपुर और करमाटांड़ थाना क्षेत्रों में साइबर अपराध थमने का नाम नही ले रहा है। इन अपराधियों को न कानून का भय न पुलिस की ख़ौफ़ है लगातार साइबर अपराध में क्षेत्र के युवा मसगुल होता जा रहा है। दिनों दिन इसकी संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस भी इन क्षेत्रों में लगातार छापेमारी भी कर रही और अपराधियों की धड़ पकड़ कर जेल भी भेज रहे हैं। लेकिन जेल जमानत मिलने के बाद वापस आकर फिर इसी साइबर अपराध की दुनिया जाकर ठगी काम शुरू कर देते हैं।

इसी कड़ी में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मठटांड से सूचना मिलते ही साइबर पुलिस की एक टीम गठित कर साइबर अपराधियों के खिलाफ मठटांड में साइबर पुलिस ने छापेमारी किया है। जिसमें छः साइबर अपराधियों को रंगे हाँथ साइबर अपराध करते गिरफ्तार किया है। साइबर डी एस पी नजरुल होदा ने प्रेसवार्ता कर मामले खुलासा किया है उन्होंने बताया की मठटांड से सूचना मिली कि साइबर अपराधी यहां से साइबर अपराध कर रहा है त्वरित कार्यवाही करते हुवे एक टीम बनाई गई जिसके बाद वहाँ छापेमारी किया गया जिसमें छः साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

इनलोगों के पास से 16 महंगे एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 23 फर्जी सिमकार्ड, 3 ए टी एम कार्ड, चेकबुक, आधार कार्ड बरामद हुआ है। यह सभी अपराधी अब बिजली बिल बकाया, मोबाइल रिचार्ज के नाम पर ठगी कर रहे हैं। सभी के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया। सभी लोगों से आग्रह है की किसी भी तरह के मैसेज, फोन कॉल आपके नम्बर पर आते हैं इनको रिप्लाई नही करें न ही इनके बहकावे और न ही भय में रहें और किसी भी तरह की निजी जानकारी बैंक खातों से संबंधित न दें और इनके बातों में आकर न ही किसी तरह का एप को इन्टॉल करें। मौके पर साइबर थाना इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *