रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखंड के इचाक स्थित मोदी मुहल्ला में गुरुवार को आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को महाराज अग्रसेन की 5148 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के पूर्व सुबह अग्रवाल समाज द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जो मोदी मुहल्ला से प्रारंभ होकर नया काली मंडा, इचाक बाजार मुख्य पथ होते हुए बंशीधर कोठी से होकर पुनः मोदी मोहल्ला कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। प्रभात फेरी के उपरांत समाज के वरिष्ठ नागरिक और सेवानिवृत्त शिक्षक ओम प्रकाश के कर कमलों द्वारा अग्रसेन महाराज का ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद अग्रसेन महाराज की तस्वीर पर समाज के लोगों ने पुष्प एवं माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. उपस्थित लोगों ने अग्रसेन महाराज के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की बात कही। बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष नवरात्र के प्रथम दिन महाराज अग्रसेनजी की जयन्ती मनाई जाती है। पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया गया। संध्या को बच्चो के बीच क्वीज और भाषण प्रतियोगिता समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष विजय नंदन प्रसाद, सचिव विनय कुमार अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सोमनाथ प्रसाद, प्रदीप अग्रवाल, अजय कुमार, धीरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, आशीष अग्रवाल,प्रमोद कुमार,नवल किशोर प्रसाद, विनय कुमार, संजय अग्रवाल, कैलाश प्रसाद,अशोक अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, डॉ पवन अग्रवाल, श्यामानंद अग्रवाल, मनोज कुमार, जयप्रकाश अग्रवाल, कृष्णा प्रसाद, विकास कुमार,गिरजानंद अग्रवाल एवं चंद्रकला अग्रवाल, उषा देवी, पुष्पा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल,प्रमिला अग्रवाल, रेखा देवी समेत समाज के कई महिला पुरुष मौजूद थे।
