निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । मंगलवार को करमाटांड़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिंडारी के प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पिंडारी संकुल के संकुल साधन सेवी ने अवकाश प्राप्त किया व उक्त विद्यालय के विकास पांडे एवं तेतुलबंधा विद्यालय की शिक्षिका पिंकी देवी का ट्रांसफर अपने गृह जिला देवघर में हो गया है। इस अवसर पर पिंडारी विद्यालय के प्रधान शिक्षक श्याम सिंह का योगदान सराहनीय रहा, उन्होंने सभी को फूल माला पहनाकर, पुष्प कुछ और सोल ओढ़ा कर सम्मानित किया। वहीं सहदेव मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रकृति का नियम है मिलन व बिछड़न उन्होंने आगे काह की जो जिस सेवा में हो उन्हें अपना कार्य को ईमानदारी और लगन से निभाना चाहिए। वरना रिटायरमेंट के बाद पछतावा देता है। वहीं विकास पांडे ने कहा कि सरकारी नियमों के अनुसार भले ही हम दूसरे जगह चले गए हैं पर आप सब हमारे दिलों में ही रहेंगे। श्याम सिंह ने कहा कि आप सभी का विद्यालय के प्रति बहुत ही सुंदर व्यवहार रहा। आप सब हमेशा याद आएंगे। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित मकसूद अंसारी, प्रभु मंगल, परिमल मंडल, बीपीओ सावित्री किसकू नोनी गोपाल मंडल, पवन सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *