निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । आज नारायणपुर प्रखंड की बोरवा पंचायत के बोरवा गांव मैं आदिवासी धर्म गुरु रामेश्वर हासदा, ग्राम प्रधान बिशेस्वर हांसदा,रंजन सोरेन धर्म गुरु,चाँद लाल हांसदा,लॉबीन टुडू,शिव चरण टुडू,सीताराम हांसदा, और पंचायत समिति सदस्य बदरी नाथ हांसदा के साथ सेकड़ो की संख्या में उपस्थित उनके अनुयायियों की उपस्थिति में गांव में बनने वाले बजरंगबली मंदिर की भूमि पूजन कार्यक्रम में आजसू पार्टी  के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता उपस्थित हुए और आदिवासी विधि विधान के साथ धर्मगुरु रामेश्वर हांसदा ने पूजा अर्चना के साथ मंदिर का बिधिवत शुभारंभ किया।

तरुण गुप्ता ने ईटा रखकर और नारियल फोड़कर मन्दिर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इस मौके पर गांव पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में आदिवासी महिलाएं ढोल नगाड़ा और नृत्य के साथ तरुण गुप्ता का जोरदार स्वागत किया। मौके पर आदिवासी धर्म गुरु और उनके शिष्य को संबोधित करते हुए तरुण गुप्ता ने कहा कि इतनी विषम परिस्थितियों में भी हमारे आदिवासी समाज सरना धर्म के साथ-साथ हिंदू सभ्यता और संस्कृति और पूजा पद्धति को जिंदा रखा है ,वह सबसे बड़ी बात है ।

इससे पहले मैं जब गांव में आया था तो गुरु बाबा ने कहा कि हम लोग सभी लोग पहाड़ पर मंदिर का निर्माण कर रहे थे आधा मंदिर बनने के बाद भी कुछ स्थानीय और जनप्रतिनिधियों ने विरोध करके हमारे मंदिर को बंद कराने का कार्य किया।जिससे आदिवासी लोगो मे काफी गुस्सा था किमंदिर नहीं होने के कारण हम लोग सही ढंग से पूजा-अर्चना नहीं कर पा रहे थे।उस समय मैंने कहा कि आप के नेतृत्व में जल्द भव्य बजरंगबली का मंदिर का निर्माण होगा और वह पवित्र कार्य  आज कर दिया गया ।

यहां पर अब मंदिर बनेगा और आप के अनुयाई जो यहां प्रत्येक दिन आते हैं उनको इस मंदिर में पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। हर रामनवमी में आपके द्वारा यहां पर पूजा अर्चना होती है अब और बेहतर तरीका से होगा आप आदिवासी समाज के लोग हर दिन श्रमदान देकर भव्य मंदिर बनाने का काम प्रारंभ करें। हम लोग अपनी ओर से पूरा सहयोग देकर ,इस दिन को यादगार पल  बनाने का कार्य करेंगे। गांव पहुंचने पर आप लोगो ने जो स्वागत किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता और आजसू पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि मूलवासी आदिवासी और हमारे जो नौजवान हैं ।

उनको झारखंड में कैसे सम्मान से जीने का मौका मिले उसके लिए प्रयासरत है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष वासुदेव गोस्वामी पबिया मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मंडल, अर्जुन मंडल, मिथुन मंडल ,मनोरंजन मंडल,   पहलू मंडल ,कातिक दत्त, भीम राय ,हरि राय , संजय हसदा ,शौरेनाथ किस्कु,बाटे हांसदा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *