निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नगर स्थित सामर्थ्य सेल डिफेंस एकाडेमी के प्रांगण में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ जामताड़ा के तत्वाधान में आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 20 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिये। जिसमें 17 खिलाड़ी सफल हुए। व्हाइट से येलो बेल्ट के एग्जाम में एलिन मुर्मू , निकिता कुमारी , रोशनी कुमारी , स्वस्तिका सेन, स्वरावनी बाउरी , मिहु बाउरी, प्रिंसी गुप्ता ,अंकित सिंह, श्री मंडल, अर्नब मंडल, अर्णव कु. सिंन्हा, दीपायन मंडल,विशाल कु.राय ,सुभाजित पातर, सफलता प्राप्त कीए। वही येलो बेल्ट से ग्रीन बेल्ट के एग्जाम में नमन चौहान, देवव्रत मंडल, रुद्र प्रताप चौहान सफलता प्राप्त कीए। बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम में बालक वर्ग से सर्वाधिक अंक प्राप्त कर नमन चौहान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे वहीं बालिका वर्ग में रोशनी कुमारी सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने।
बेलग्रेडिंग एग्जाम के सफल संचालन ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ जामताड़ा के जिला संयोजक राजकुमार वर्मा एवं ताइक्वांडो के प्रशिक्षक राहुल सिंह ने ताइक्वांडो खिलाड़ियों का एग्जाम को सफलता पूर्वक लिए। इस बात की जानकारी सामर्थ्य सेल्फ डिफेंस एकेडेमी के निदेशक दीपक दुबे ने दिए एवं उन्होंने सभी सफल ताइक्वांडो खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया एवं असफलता प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ईमानदारी पूर्वक और मेहनत करने के लिए प्रेरित किए साथ ही बताये कि वर्तमान समय में हर बच्चे – बच्चियों को आत्मरक्षा के कला कौशल से निपुण होने की आवश्यकता है । खास करके बालिकाओं को आत्म रक्षा के विद्या से प्रशिक्षित करना नित्यंत रूप से आवश्यकता है।