धनबाद । धनबाद में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है जिसका एक ताजा उदाहरण शुक्रवार की दोपहर धनबाद थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के समीप से सामने आया है । शुक्रवार को शहर में एक बड़ी लूट की घटना सामने आई जब बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने बीच सड़क पर दिनदहाड़े 5 लाख रुपये नकद और अन्य सामान लूट लिए। घटना धनबाद थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के पास आईसीआईसीआई बैंक के सामने हुई। अपराधियों ने पीड़ित कॉन्ट्रेक्टर व कोयला कारोबारी विनय कुमार बर्मन का रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पीड़ित विनय कुमार बैंक से 5 लाख रुपये नकद निकाले थे, जिसे लैपटॉप और चेकबुक के साथ बैग में रखा था। जैसे ही वे बैंक से बाहर सड़क पर आए, दो बाइक सवार बदमाशों ने अचानक हमला कर उनका बैग छीन लिया और तेजी से भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) दीपक कुमार मौके पर पहुंचे।मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने बताया कि दो लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है पुलिस फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है साथ ही चेक नाका लगाकर संदिग्धों की पहचान की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। दीपक कुमार ने आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।