धनबाद । बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीटांड चरणी होटल के समीप NH 2 शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में लगभग चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां उसका पति-पत्नी और एक बच्चे की स्थिति गंभीर है और एक बच्ची की हल्की चोटे आई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़ा जमुना कल्याणपुर से गोविंदपुर की ओर जा रही ऑल्टो कार ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद लगभग चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया कि आल्टो कार में पति, पत्नी और दो बच्चे सवार थे। हादसा NH-2 के चरनी होटल काशी टांड के समीप खड़ी वाहन में जोरदार टक्कर मार दी है। बताया जा रहा है कि पति प्रदीप चंद्र डे और पत्नी समपा डे और 3 साल के बेटे गंभीर रूप से घायल है और एक साल की बच्ची की हल्की चोटे आई है। सभी आनन फानन में SNMMCH अस्पताल लाया गया है जहा सभी की इलाज जारी है।

वहीं अस्पताल सूत्रों की माने तो दोनों बच्चे को हल्की चोटें आई है। जबकि पति और पत्नी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

वही पुलिस पेट्रोलिंग गस्ती के सब इन्स्पेक्टर रोबिनसन मुण्डरी ने बताया की वहीं पास के समीप पेट्रोलिंग गस्ती कर रहे थे इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद तुरंत उक्त घटनास्थल पहुंचे जहां सभी को ऑटो कर से बाहर निकाल कर धनबाद के शहीद निर्मल महतो कॉलेज अस्पताल लाया गया और यहां इलाजरत जारी है। जबकि घायल की पहचान प्रदीप चंद्र डे पिता अतुल चंद्र डे बड़ा जमुआ कल्याणपुर का रहने वाला बताया जाता है प्रदीप चंद्र डे अपने पत्नी सोमपा डे और एक बेटे और एक बेटी के साथ कहीं जा रहे थे इसी दौरान खङी ट्रक में धक्का मारी गई है जिससे इन चारों लोगों की गंभीर स्थिति बनी हुई है उनके परिवार को सूचना दे दी गई है वह अपने घर से निकल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *