धनबाद । बेहतर पुलिसिंग को लेकर मुख्यमंत्री और डीजीपी के आदेशानुसार पुरे राज्य के साथ – साथ धनबाद जिले में भी पांच जगहों पर आयोजित आज के जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में कुल 686 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे 30 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन करा लिया गया. यह जानकारी सिटी एसपी अजित कुमार ने धनबाद थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.उन्होंने बताया शिविर में भूली से एक आवेदक के द्वारा 50 हजार की रकम वापस करने में टाल मटोल किए जाने की शिकायत की थी जिसका त्वरित गति से समाधान कराया गया और 50 हजार का रकम वापस कराया गया.उन्होंने बताया कि बोकारो प्रक्षेत्र के डी आई जी के नेतृत्व में आज पांचों स्थानों पर शिविर का सफल संचालन किया गया. उन्होंने कहा छूटे हुए आवेदक पुलिस विभाग के द्वारा जारी किए गए व्हाट्सप्प नंबर पर या मेल के जरिये भी अपनी समस्याएं भेज सकते हैं. प्राप्त आवेदन की लगातार मोनेटरिंग की जाएगी ताकि उन समस्याओं को त्वरित गति से निष्पादन हो सके और जन शिकायत समाधान कार्यक्रम चलाने का उद्देश्य भी यही है ।
