झरिया। सोमवार की रात घनुडीह ओपी क्षेत्र के मोहरीबांध में एक युवक को लाठी- डंडे व धारदार हथियार से मार कर अज्ञात कुछ युवकों ने मौत के घाट उतार दिया। मृत समझकर युवक को सड़क किनारे झाड़ीयों में फेंक कर अपराधी वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग पहुंचे। युवक को बेहोशी के हालत में देख काफी संख्या में लोग जुट गए। मृतक की पहचान घनुडीह मल्लाह पट्टी निवासी नवल निषाद के इकलौते पुत्र लगभग 32 वर्षीय पंकज निषाद के रूप मे हुई है । अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के सिर पर काफी गंभीर चोट के निशान थे और घटनास्थल पर काफी खून बिखरा था। सूचना मिलते ही पंकज के परिजन उसे लेकर झरिया के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसकी स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया । जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए है । मृतक के बूढ़े माता-पिता व दो छोटी बहनें हैं जिनका रो- रो कर बुरा हाल है ।
मृतक के पिता का सब्जी पट्टी में है मछली का दुकान :
घनुडीह मल्लाह पट्टी के नवल निषाद का झरिया के सब्जी पट्टी में मछली का दुकान है और वह मछली बेचकर अपने और परिवार का भरण पोषण करते हैं ।
पूर्व में जेल जा चुका है मृतक : स्थानीय लोगों के अनुसार पंकज पूर्व में किसी विवाद को लेकर जेल जा चुका है। आशंका जताया जा रहा है कि उसकी हत्या एक साथ नशा करने के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट में हुई होगी। पंकज पर धारदार हथियार से भी हमला किया गया है। पंकज के सिर पर भी धारदार हथियार से वार के निशान मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है ।
