धनबाद । शुक्रवार को धनबाद में हरतालिका तीज बड़े ही धूम- धाम के साथ मनाया गया । सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास रखा और सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा कर पति की लंबी आयु का आशीर्वाद मांगा। सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना की। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, तीज का व्रत रखने से पति दीर्घायु होते हैं और दांपत्य जीवन में मधुरता के साथ खुशहाली बनी रहती है. पंडित सुधीर कुमार पाठक ने कहा कि भादो मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत मनाया जाता है।हरतालिका तीज का व्रत विवाहित स्त्रियों के अलावा कुंवारी युवतियां भी करती हैं.
कुंवारी कन्याओं के व्रत रखने से उन्हें अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है और शादी से जुड़ी तमाम बाधाएं दूर होती हैं. हरतालिका तीज को गौरी तृतीया व्रत के नाम से भी जाना जाता है. इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए किया था. उसके बाद से ही इस व्रत की शुरुआत हुई.