ममता बनर्जी की सरकार में गुंडे और अपराधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है- राजेश पासवान
धनबाद । शुक्रवार को भूली रंगुनि फाटक सबरी आश्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक हुई। अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामजीत भुइंया ने की। मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पासवान ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार में गुंडे और अपराधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। बंगाल में बंग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने के बजाय वहां की सरकार स्वागत करती है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया था। राज्य सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। प्रदेश मीडिया प्रभारी बप्पी बाउरी ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार महिला सुरक्षा के मामले में फेल साबित हो चुकी है। बंगाल में रहने वाले लोग ही बंग्लादेशी घुसपैठियों से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष रामजीत भुइंया ने कहा कि अगामी 10 सितंबर को कोलकाता गैंगरेप के विरोध में धनबाद रेलवे स्टेशन से डीआरएम चौक तक कैंडल मार्च निकाली जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से धनबाद विधायक राज सिन्हा एवं जिलाध्यक्ष श्रवण राय उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पासवान, प्रदेश मीडिया प्रभारी बप्पी बाउरी, संजय पासवान, जिलाध्यक्ष रामजीत भुइंया, बिनेश कुमार भुइंया, बैजनाथ बाउरी, रंजीत दास, संजय बाउरी, बलराम हरि, राजेश हरि, राजेश भुइंया, संतोष कुमार, शनिचर भुइंया, चीकू भुइंया, ललित भुइंया, राजेश बाउरी उपस्थित थे।