धनबाद/ झरिया । धनबाद जिले के झरिया निवासी महिला ने शनिवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है । एक साथ तीन बच्चों की डिलीवरी होते ही स्वास्थ्य कर्मी जहां हैरत में पड़ गए, वहीं माता-पिता व परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई । बताया जाता है कि तीनों बच्चों और उनकी मां गुड़िया देवी पूरी तरह स्वस्थ है। चिकित्सक ने बताया कि 2 दिन पूर्व महिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। शनिवार को महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया । जिसमें दो लड़की और एक लड़का शामिल है।
हैरत में पड़ गए कर्मी : कुदरत के इस करिश्मे को देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया है । पिता पंकज कुमार ने बताया कि एक साथ तीन बच्चों की जानकारी होते ही परिवार सहित रिश्तेदारों में खुशी है। इनका कहना है कि राहत की बात यह है की डिलीवरी के बाद तीनों बच्चे और माँ स्वस्थ हैं। जबकि पहले से एक लड़का और एक लड़की भी है। फिलहाल तीनों बच्चों को एनआईसीयू में रखा गया है।