कुमार अजय
पार्टी के जनाधार बढ़ाने के लिये कृतसंकल्पित : मो इसराफिल
आजसू का मिलन समारोह में कांग्रेस नेता सह जीप सदस्य ने आजसू का दामन थामा
तेतुलमारी। राज्य सरकार लूट खसोट में व्यस्त है उक्त बातें निछानी स्कूल मैदान में आजसू कर मिलन समारोह को संबोधित करते हुये आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि इसबार विधानसभा चुनाव में बदलाव होगी। आजसू सुप्रीमो श्री महतो ने कहा कि राज्य में राज्य सरकार के कार्यकाल में विकास का कोई कार्य धरातल पर नही दिख रहा है, मो लाला ने सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ आजसू में शामिल होकर कहा कि पार्टी के जनाधार बढ़ाने के दिशा में कार्य करेंगे। मिलन समारोह में बिभिन्न दल छोड़कर सैकड़ो लोगो ने आजसू की सदस्यता ग्रहण किया। बाघमारा में आजसू मिलन समारोह में पहुँचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो। बाघमारा के बड़की बौआ पँचायत के निछानी में आजसू के विशाल जनसभा सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने शिरकत की।वहीँ हजारों की संख्या में आजसू समर्थकों ने इस सभा मे भाग लिया। कार्यक्रम के माध्यम से सुदेश महतो ने मुख्य रूप से कांग्रेस नेता सह स्थानीय जिला परिषद सदस्य मो इसराफिल उर्फ लाला को आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।सभा के संबोधित करते हुये कहा कि सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना।साथ ही कोयलांचल में व्याप्त विस्थापन की समस्या को लेकर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को इस मुद्देपर गम्भीर होकर नीति में संसोधन करना होगा।वहीँ बेरोजगारी की समस्या को लेकर कहा कि निजी कंपनियों को स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर नियोजन देनी होगी।आजसू सुप्रीमो ने कहा की आज मो इसराफिल उर्फ लाला के आजसू में जुड़ने पर इस क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलेगी।वहीं राज्य की हेमंत सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि चम्पाई सोरेन को सीएम पद से हटाने की बात हो या होमगार्ड दौड़ में अभ्यर्थियों की मौत के मामले हों यह सरकार संवेदनहीन हो चुकी है।मईया सम्मा योजना जो बजट में कभी थी ही नही,आगामी विधानसभा को देखते ही जेएमएम सरकार ने उसे लागू करने का काम किया है। सुभाष चौक ,मोहलीडीह, बौआ मोड़ व अन्य जगहों पर आजसू सुप्रीमो को जीप सदस्य मो इसराफिल उर्फ लाला के समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया। मौके पर आजसू जिला अध्यक्ष सदानंद महतो उर्फ मंटू महतो,जीप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष रवानी, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष नजरुल हसन, सांसद प्रतिनिधि नरेश महतो, अमरदीप महतो,हीरालाल महतो, बोकारो जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह,चंदन सिंह,रमेश पासवान,संतोष कुमार,बिरेन्द्र सिंह,अनिल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
