निशिकांत मिस्त्री
झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने नाला प्रखंड में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण, लोगों की समस्याओं को सुना एवं कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण
जामताड़ा । “आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार” के तहत आज 05 सितंबर को जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जामताड़ा सदर प्रखंड के मेंझिया एवं पंजनियां, नारायणपुर के सबनपुर एवं बोरवा, करमाटांड़ के तेतुलबंधा, नाला के सालुका एवं चकनयापाड़ा, कुंडहित के सुद्राक्षीपुर, फतेहपुर के खमारबाद पंचायत सहित नगर परिषद मिहिजाम के वार्ड 7 एवं 8 (हाई स्कूल, मिहिजाम) में शिविर आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में लोगों के कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रखंडों में नोडल पदाधिकारियों की उपस्थिति में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। वहीं वरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधिगण के द्वारा सभी स्टॉल का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी ली गई।
इसी क्रम में नाला प्रखंड में आयोजित शिविर का अध्यक्ष झारखण्ड विधानसभा रवीन्द्रनाथ महतो के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु अपील किया। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार आई है, आप लोग इसका लाभ उठाएं। वहीं इस दौरान उन्होंने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया।
वहीं आयोजित शिविरों में कार्यक्रम के दौरान वरीय पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कैंप में मौजूद कई योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। परिसंपत्ति वितरण के दौरान मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना की स्वीकृति, स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल वितरण, जेएसएलपीएएस सखी मंडल के बीच ऋण स्वीकृति सहित धोती, साड़ी, कंबल आदि का वितरण किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शिविरों में बिरसा सिंचाई कूप योजना, सावित्री बाई फुले योजना, केसीसी, सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड, पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। वहीं ऑन द स्पॉट समाधान मिलने पर लाभुकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकार एवं प्रशासन का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।