निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मिहिजाम थाना क्षेत्र के हांसी पाहाड़ी पुलिस चेक पोष्ट के पास स्थित अंजनी फेयरो एलॉयस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 3 सितंबर को रो मेटेरियल लेकर एक ट्रेलर ट्रक पहुँचा था। जिसका माल उतारने के क्रम में सह चालक 22 वर्षीय झंटू बाउरी कंपनी में चल रही जे सी बी वाहन चलाने वाले चालक की अनदेखी के कारण चपेट में आ गया। जे सी बी वाहन के पोकेट गर्दन में लगी गंभीर चोट जिससे झंटू बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद कंपनी के वाहन से इलाज के लिए किसी अस्पताल में ले गए। लेकिन उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद कंपनी के वाहन से ही मृतक को मिहिजाम थाना लाया गया। झंटू बाउरी पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के रूपसुमन गांव का रहने वाला है। इनके परिवार वालों को इस खबर की सूचना दिया गया। जिसके बाद आज सुबह 4 सितंबर को परिवार के लोग मिहिजाम थाना पहुंची। पुलिस को आवेदन दिया गया।
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा है। घटना को लेकर मृतक युवक का मामा लखन बाउरी ने बताया कि ट्रक के रो मेटेरियल उतारने के क्रम में कंपनी में चल रही जे सी बी वाहन के पोकेट से गर्दन में चोट लगी जिसके कारण मेरा भग्ना झंटू बाउरी का मौत हुआ है। कंपनी के तरफ से मुआवजा दिया गया है। वहीं पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध में कम्पनी के मैनेजर से बात करने की कोशिश की गई लेकिन कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने मैनेजर को बाहर रहने की बात की। लेकिन फोन पर संपर्क कराने को पूछे जाने पर नंबर नही रहने का हवाला दिया ।