निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । झारखंड लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन के आह्वान पर आज लगातार 8वां दिन भी नगर पंचायत जामताड़ा के सभी दैनिक सफाई कर्मी दैनिक कार्यालय कर्मी हड़ताल पर डटे रहे आपने 6 सूत्री मांगों को लेकर राज्य भर में सभी नगर निकाय के दैनिक श्रमिक दैनिक कमी मंडे कमी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है मौके में संघ के अध्यक्ष श्री आलोक हरी ने बताया कि सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट में स्पष्ट आदेश पारित हुआ है कि 10 वर्ष के ऊपर कार्य कर रहे हैं जितने भी कमी है उनकी नियमित कारण किया जाना अनिवार्य है सरकार माननीय उच्च न्यायालय उच्चतम न्यायालय का आदेश को भी नहीं मान रहे हैं आज झारखंड के सभी नगर निकायों के दैनिक श्रमिक कमी गोलबंद हो गया है इस हक की लड़ाई को हम लोग हर हाल में हासिल करेंगे l मौके में नगर पंचायत जामताड़ा के सभी सफाई कर्मी दैनिक कमी मंडे कमी उपस्थित थे