निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आगामी 7 सितंबर से गांधी मैदान में प्रारंभ होने वाले गणेश महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है। गांधी मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है जो अंतिम चरण में है। उल्लेखनीय हो कि राजस्थान के महल के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। पंडाल बनाने का कार्य बंगाल के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है।वही मेला में लगने वाले दुकान भी अब सजने लगे हैं। गांधी मैदान में बंगाल से मनोरंजन के लिए तारामती झूला ड्रैगन ब्रेक डांस सहित अन्य संसाधन मांगे गए हैं और उसे सेट किया जा रहा है। ताकि 7 सितंबर से इसकी शुरुआत की जा सके।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार मेला में मीना बाजार के अलावे विभिन्न तरह के घरेलू उपयोग के बर्तन व लोहा के समान का दुकान लगाया जा रहे हैं। यही नहीं खाने के लिए भी तरह-तरह की दुकान सजा जा रहे हैं। महोत्सव को लेकर अभी से ही गांधी मैदान के अंदर तथा चारों ओर रंग-बिरंगे लाइट लगाई गई है। जो देखने में काफी आकर्षित लग रहा है। जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मेला कमेटी के सदस्यों के अलावे वहां आने वाले लोगों द्वारा रक्तदान किया जाएगा। बताया गया कि मेला परिसर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। वही मेला प्रांगण में सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। गणेश महोत्सव को लेकर बंगाल से मूर्ति मंगाया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य भी अंतिम तेरे चरण में है।