निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । बुधवार को भाजयुमों जिला जामताड़ा के तत्वाधान में वर्तमान हेमंत सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया। इस मशाल जुलुस में मुख्य रूप से भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक से हाथों में मशाल लेकर पूरे शहर का पैदल मार्च कर वर्तमान हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर वीरेंद्र मंडल ने कहा की वर्तमान में इस राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के समय जनता से तरह-तरह का वादा किया था।

महिलाओं, किसानों , बेरोजगारों और गरीबों के लिए ढेर सारी महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाने की बात की थी। विशेष कर युवाओं को नौकरी देने और रोजगार भत्ता देने की बात कही थी। हेमंत सरकार का 5 साल का कार्यकाल लगभग पूर्ण होने को है, लेकिन इस सरकार ने अब तक एक भी वादा को पूरा नहीं किया। इन सब बातों को लेकर राज्य के युवाओं में काफी आक्रोश है। इन सब बातों को लेकर आगामी 23 अगस्त को आक्रोशित युवा राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत भारी संख्या में मोराबादी मैदान में जुटेंगे और वर्तमान सरकार को घेरेंगे। आक्रोशित युवा वर्तमान हेमंत सरकार से जनता और युवाओं से किए गए वादा खिलाफी के खिलाफ सवाल करेंगे। इन सब बातों को लेकर आज जामताड़ा भाजपा जिला युवा मोर्चा के तत्वाधान में मसाल जुलूस निकाला गया। राज्य की जनता के साथ-साथ युवाओं को जो ठगने का काम वर्तमान सरकार ने किया है , इन सब मुद्दों को लेकर हेमंत सरकार के विरुद्ध मसाल जुलूस निकाला गया। निश्चित रूप से सरकार ने जिस प्रकार से जनता को ठगने का काम किया है चुनाव के रणभूमि में जनता सरकार को सबक सिखाएगी और विशेष कर राज्य के युवा इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

निश्चित रूप से इस बार राज्य में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी। राज्य में खुशहाली आएगी और रामराज स्थापित होगा। मौके पर भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटुल, भाजपा जिला अध्यक्ष, भाजयुमों जिला अध्यक्ष कुणाल सिंह, दुबराज मंडल, सुजाता सिंह, सतीश सिंह गौउर बावरी, मुरारी भूषण सिंह, लोकेश महतो, समरेश प्रताप सिंह अशोक मंडल, लखिंद्र सिंह, दिलीप हेंब्रम, प्रदीप राउत, प्रकाश रजक सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *